आपको बिल्कुल भी वर्ल्ड कप फाइनल की याद वापस नहीं दिलाना चाहता मैं चाहता ही नहीं मैं बात करूं कि शुभमन गिल इतनी जल्दी कैसे आउट हो गए मैं चाहता ही नहीं कि यह बोलूं कि रोहित शर्मा को वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था मैं चाहता ही नहीं कि यह पता लगाओ कि सूर्यकुमार यादव उसे दिन बुमराह और कुलदीप को स्ट्राइक क्यों दे रहे थे मैं इनमें से कुछ नहीं कहना चाहता बल्कि मैं तो चाहता हूं
कि इस साल के कैलेंडर से 19 नवंबर को निकाल फेंको भूल ही जाऊं कि हमारी टीम वर्ल्ड कप खेलने गई थी और वर्ल्ड कप क्या मैं तो यही भूल जाना चाहता हूं कि हमारी कोई टीम भी है मैं तो चाहता हूं कि आपसे जिंदगी के बारे में बात करी जाए आप मुझे कुछ बढ़िया-बढ़िया चीज बताओ जैसे जेठालाल को बबीता जी को इंप्रेस करने के लिए और क्या करना चाहिए मैं भी आपको बढ़िया-बढ़िया बातें बताऊं जैसे स्पेन में बेस्ट मटर पनीर कहां मिलता है कुल मिलाकर कुछ ऐसा हो जाए
कि हम वर्ल्ड कप फाइनल की हार से मूव ऑन कर जाए लेकिन लगता नहीं ऐसा कुछ होने वाला है इतना तड़कता भड़कता वर्ल्ड कप था कि लोग भूल ही नहीं पा रहे हैं और इतने नायाब नागिन भी तो मिले थे हमें वर्ल्ड कप में ball में चिप लगी है इसे लेकर टॉस फिक्स्ड है ऐसे कई सारे चिरकुटाई वाले बयान दिए गए थे जिनको सुनकर आदमी बोल दे की यार कैसे करेगी मानव जाति तरक्की अगर ऐसे मानो हमारे आसपास है तो बताइए
मोहम्मद कैफ ने किया कहा
ऐसे ही बड़ा अजीब सा बयान है तो मोहम्मद कैफ भाई की तरफ से वैसे तो क्या भाई मेरे फेवरेट है मेरे हिसाब से इंडिया के बेस्ट एवर फील्डर और बहुत बढ़िया ब्रॉडकास्ट लेकिन वर्ल्ड का भरने के बाद क्या है कैफ भाई ने एक ऐसी चीज बोल दी जिस पर इंडिया से लेकर पाकिस्तान और खासकर ऑस्ट्रेलिया में बड़ी चर्चा हुई है हम बताते हैं आपको क्या आपने क्या कहा जब इंडिया फाइनल हार गई उसके बाद पोस्ट मैच डिस्कशन में क्या कैफ भाई ने कहा कि मैं यह मानने को तैयार ही नहीं हूं कि बेस्ट टीम वर्ल्ड कप जीती है इंडियन टीम पेपर पर बेस्ट टीम है
ऑस्ट्रेलिया को बधाई लेकिन बेस्ट टीम भी वर्ल्ड कप नहीं जीती इंडियन टीम ही बेस्ट साइड थी और पेपर पर बेस्ट टीम थी क्या आपके इस बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया में तो काफी हल्ला मचाई था इंडिया में भी यह बोला गया कि क्या भाई यह कैसी बातें कर रहे हो पेपर पर टीम अच्छी होने से क्या वर्ल्ड कप उन्हें दे दिया जाता है क्या वर्ल्ड कप तो वही टीम जीतेगी ना जो फाइनल में अच्छा खेले लेकिन क्या भैया लगातार अपने स्टेटमेंट को डिफेंड करते रहे लेकिन इंटरनेट बहुत कमीनी जगह दोस्तों अगर आप भी अपनी ओपिनियन चेंज कर रहे हैं
तो अपनी पुरानी पोस्ट डिलीट कर देना क्योंकि कल मोहम्मद कैफ की एक 2016 की ट्वीट निकल गई थी टू एट 28 मार्च 2016 की है उसको T20 वर्ल्ड कप चल रहा था जो इंडिया में ही था क्या आपने यह ट्वीट साउथ अफ्रीका के निकल जाने के बाद किया और लिखा की साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड t20 से निकल जाने पर निराश हूं इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप पेपर पर कितने स्ट्रांग हैं आपको जब मौका मिले तो उसे दिन परफॉर्म करना होता है बाबा री बाबा अब यह स्टेटमेंट 2023 वर्ल्ड कप के एकदम उल्टी है
लोगों ने धर लिया किसी ने कहा कि पेपर शब्द 2016 से ही क्या भाई का पीछा नहीं छोड़ रहा किसी ने क्या भाई की दोनों ट्वीट लगाकर यह कहा कि यह दोगलापन कई लोगों ने तो यह भी बोल दिया कि क्या भाई डिलीट करके निकाल लो लेकिन यह डिलीट वाला काम पहले करना चाहिए था अब तो ऑस्ट्रेलिया वाले आज इस पर भी बवाल कर देंगे वैसे बवाल तो तब भी हो गया था जब इस पूरी पेपर वाली डिबेट में खुद डेविड वार्नर ने ट्वीट किया था कि उन्हें मोहम्मद कैफ पसंद है लेकिन इशू यह नहीं है कि पेपर पर कौन बेहतर था आखिर में बात यही होती है
कि जब मौका पड़े तब आपको परफॉर्म करना होता है इसीलिए आखिरी मैच को फाइनल कहते हैं और मामला दोनों तरफ कहीं भी जा सकता है क्योंकि यह खेल यह बात बोली डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर बात सही भी है थोड़ा देश प्रेम में जज्बाती हो गए हैं कि देखो वर्ल्ड कप की हार से दिल तो दुख है लेकिन यह कहना की बेस्ट टीम वर्ल्ड कप नहीं जीती हमारी टीम बेस्ट टीम थी पेपर पर तो भैया आईसीसी से बोलकर एक पेपर का ही वर्ल्ड कप घर पर करवा लिया जाए आप क्या मानते हैं