रायपुर में था कल का मैच बड़ी खबर हमने पड़ी हो सकता है कि मैच कैंसल हो ही जाए क्योंकि स्टेडियम ने रायपुर के इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट का बकाया बिल नहीं चुकाया है लेकिन अब रायपुर वालों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है रायपुर के स्टेडियम को बिजली की जरूरत ही नहीं है क्योंकि वहां खेल लिए हैं राजा रिंकू सिंह जिनकी एनर्जी से रायपुर का स्टेडियम रायपुर का पूरा शहर रोशन किया जा सकता है रिंकू भाई क्या चीज है यार मेरे पास तो तारीफ करने के लिए खत्म हुए जा रहे एक डिफिकल्ट पिच पर जहां बैटिंग करना उतना ही मुश्किल था
जितना इस वक्त एनिमल फिल्म की टिकट मिला वहां और अपने किंग को ने कमाल कर दिया स्टेडियम में सबसे ज्यादा पोस्ट उन्हीं के सबसे ज्यादा नारे उन्हीं के ना रिंकू भाई का क्रेज ग्लोबल होता जा रहा है मैं तो वेट कर रहा हूं कि जो बिडेन कब यह बोलेंगे कि जब-जब रिंकू बैटिंग करने आता है अमेरिका वाले सारे कम दाम छोड़कर टीवी पर क्रिकेट देखने बैठ जाती है रूस यूक्रेन के पुतिन और जलांस की युद्ध विराम कर देते हैं और कहते हैं कि नहीं पहले रिंकू की बैटिंग देखी जाएगी उसके बाद लड़ाई लड़ी जाएगी यह सब आपको मजाक लग रहा होगा
लेकिन एक दिन देखना ही जरूरी होगा फिलहाल देखने की मास्टर क्लास जो ऑस्ट्रेलिया की वजह से देखने को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टॉस जीता पहले गेंदबाजी का फैसला ले लिया और फिर इंडिया की अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप लगने के बावजूद 13 रन के भीतर तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर दिया उन लोगों ने इसमें यशस्वी थे श्रेया थे और सूर्य भैया भी शामिल थे ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कुछ लक्ष्मण एक बहुत बहादुर फैसला लिया और रिंकू का नंबर पांच पर खेलने को उतार दिया कि रिंकू और मैं खेलने आए
लेकिन उनके खेलने का अंदाज बिल्कुल ऐसा ही था जैसे वह दे तो औरों में खेलते हैं उन्होंने बिना प्रेशर लिए बेहतरीन शॉट लगाए चाहे वह मिडिकेट के ऊपर से मारा गया वह रिवर्स पर लगाया गया रिंकू का एक-एक शॉट पैसा वसूल था दूसरी और उनका साथ मिला जितेश शर्मा का जो सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे थे और उन्होंने भी पंजाब के लिए आईपीएल में जो प्रदर्शन किया था वह उन्होंने यहां पर दोहरा दिया रिंकू ने 29 में 46 और टीम इंडिया ने बनाए 20 में 174 अभी हुए 4 T20 मैच में से पहली बार था
की टीम इंडिया 200 बनाने में कामयाब नहीं थी ऑस्ट्रेलिया वाले सीरीज बराबर कर जाएंगे कम से कम शुरुआत तो उन्होंने वैसे करी थी टीम इंडिया के लिए पीपल वाले भूत बन चुके ट्रैविसड़े ने मात्र 16 में 31 बनाया और उनको आउट किसने किया वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिए गए अक्षर पटेल अक्षर भाई चाहते तो बोल सकते थे कि और लोग मेरी जगह अश्विन को ले लिया ना तुमने बल्कि मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि अक्षर पटेल को साउथ अफ्रीका वाले T20 सीरीज में भी नहीं दिया लेकिन एक्शन ने ऐसा कुछ बोला नहीं है
अपना चुपचाप अपना काम करता है कल भी बस वही किया सिर का विकेट लेने के बाद बापू ने दो और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का रफा दफा किया और चार ओवर में रन दिए सिर्फ 16 टीम इंडिया में वापसी कर रहे दीपक चाहर ने भी दो बी के पांच विकेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया 174 का टारगेट बनाने से भी 20 रन दूर रहेंगे और पान मसाला ट्रॉफी जीतने शुरू कर चुके हैं यह सीरीज हमने तीन एक से जीती और एक मैच अभी बाकी लेकिन देखा मैच जीतना तो बड़ी बात होती है
और कल तो टीम इंडिया ने T20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड काम किया उन्होंने पाकिस्तान को पीछे करते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल जीते हैं चलो T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत एक शुभ समाचार जरूर लिखना रिंकू भाई के लिए और अक्षय पटेल के लिए लिखना हम आपसे मिलेंगे कल