Gambhir vs Sreesanth Fight क्यों हुई लड़ाई 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में?

गौतम गंभीर विवादों में पढ़ते हैं या विवाद उनके पीछे पड़ जाते हैं यह कहना समझना बड़ा मुश्किल है लेकिन दुनिया तब एक बार फिर हैरान हुई जब गौतम गंभीर की एक लड़ाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई इस बार यह लड़ाई थी केरला एक्सप्रेस के नाम से मशहूर एस श्रीसंथ से वही श्रीसंथ जो गौतम गंभीर के साथ साल 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे

Gambhir vs Sreesanth Fight
Gambhir vs Sreesanth Fight

दरअसल 6 दिसंबर को लीजेंड्स लीग का मैच चल रहा था गंभीर और श्रीसंथ की टीम जो है वह आमने सामने थी गौतम गंभीर श्रीसंथ की पिटाई कर रहे होते हैं छक्का चौका और उसके बाद एक डॉट बॉल आती है फिर दोनों एक दूसरे के पास जाते हैं काफी बहसबाजी शुरू होती है

गौतम गंभीर ने क्या कहा?

लेकिन इस बहसबाजी के बाद श्रीसंथ की तरफ से बैक टू बैक वीडियो रिलीज किए गए और यह बताया गया कि गौतम गंभीर ने उनके खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल किया श्रीसंथ बिल्कुल भावुक नजर आए कहा कि गौतम गंभीर ने मुझे कहा मुझे पिक्चर कहा और बार-बार बार-बार वह इन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे श्रीसंथ फिक्सर फिक्सर और श्रीसंथ के हिसाब से वो उनसे कह रहे थे कि आप क्या बोल रहे क्या बोल रहे क्या बोल रहे हैं हालांकि मैच के बाद जब यह सारा हंगामा हुआ

तो गौतम गंभीर ने भी स्माइल करते हुए फोटो डाली और बड़े मुस्कुराते हुए कैप्शन लिखा की स्माइल व्हेन द वर्ल्ड इस ऑल अबाउट अटेंशन यानी मुस्कुराइए जब पूरी दुनिया अटेंशन चाहती है लेकिन गौतम की यह लड़ाई फिर एक बार चर्चा में आई और सवाल पूछता है कि भाई विवादों में पढ़ते हैं या विवाद उनके हम आपको बता दें कि स्मैश में गौतम गंभीर ने शतक लगाया था और 30 बालों में 51 बनाए जिसकी वजह से उनकी टीम जो है इंडिया कैपिटल उसने 20 ओवर में 223 रन बनाए थे सुशांत की टीम जो है ये मैच हार गई

211 रन बनाई थी 12 रनों सी चाहती है श्रीसंथ ने तीन ओवर में 35 रन देखकर एक विकेट निकला था
लेकिन इस मैच के बीच में जो भड़ास और जो हंगामा निकाला वह फिलहाल फैंस को डिवाइड करने वाला है और डिवाइड इसलिए करने वाला है क्योंकि गौतम गंभीर का बगैर नाम लिए और श्रीसंथ की तरफ से यह स्टेटमेंट दिया गया कि मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ उसको मैं स्पष्ट करता हूं अब मिस्टर फाइटर वह कोर्ट कर रहे थे

गौतम गंभीर को की मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ मैं क्लियर कर देता हूं वह हमेशा अपने कलीग्स के साथ झगड़ते हैं अब हमेशा काली के साथ झगड़ना के जब वह जिक्र करते हैं

विराट के बारे में क्या कहा?

तो इसमें इशारा उनका विराट कोहली की तरफ की फर्स्ट वीडियो में तो नहीं लेकिन जब सेकंड वीडियो में वह लाइव आए तो उन्होंने जिक्र किया विराट कोहली का की विराट कोहली के साथ उनके पंगे चलते हैं और विराट जब विराट कोहली का जब सवाल पूछा आता है तो वह हमेशा बात पलट देते हैं बहुत सारी बातें जो है वह निकलकर सामने फिर श्रीसंथ ने ये भी कहा कि यार वीरू भाई सहित तमाम जो सीनियर खिलाड़ी हैं उनका वह सम्मान नहीं करते हैं और आज भी बिल्कुल ऐसा हुआ वो बार बार मुझे प्रमोट कर रहे थे

मुझ पर अपशब्द कह रहे थे और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे जो सही नहीं थे उनके जैसे सीनियर खिलाड़ी की तरफ से सो हे वास लाइक की और मुझे लगा कि लोगों से क्लियर करते आपको बताते हैं यह पहले वीडियो बता दें सेकंड वीडियो मैंने एक्सप्लेन करते हुए कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि मुझे हल्का गया मुझे फिक्सर कहा गया बैक टू बैक कहा गया और यह वह शब्द है

जो फील्ड पर नहीं कहे जा सकते स्वीकार नहीं है अंपायर्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वैंपायर के सामने भी लगातार कह रहे थे हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मतलब गौतम गंभीर के पास एक बड़ी प्र में वह प्र में उनका सब कुछ मैनेज कर लेगी मैं अकेले अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं मैं कोशिश करता हूं की चीज इशू ना हो बहुत सारी बातों के रहते हैं गंभीर मुझे नीचा दिखा रहे थे अब गंभीर हम सब जानते हैं कि फील्ड पर थोड़ा सा वह एग्रेसिव हो जाते हैं और इस मैच में भी वो एग्रेसिव द इंपॉर्टेंट मैच था

और इंपॉर्टेंट मैच में उन्होंने श्रीसंथ को बड़े छक्का मारा फिर सीधा एक ड्राइव करके चौका मारा और इस तो उनका अग्रेशन निकलता है खासतौर पर नॉकआउट पैचेज में निकलता है ओं फील्ड और यह उसे गेम का हिस्सा मानते हैं ऐसे एक कहानी हुई थी 1 में को जब लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में मैच था और विराट कोहली से उनकी जबरदस्त लड़ाई हुई थी नवीन औलख वाले को लेकर और उसके बाद पूरे टाइम आपको याद होगा कि आईपीएल में चर्चा इसी बात की थी

कि लखनऊ और आरसीबी आमने-सामने कब होंगे मतलब लखनऊ और आरसीबी की एक्चुअली में हर कोई वेट करता है कि यार यह दोनों टीम में आएंगे तो भिड़ंत जो है वह नेक्स्ट लेवल पर जाएगी और इसका जो आनंद है वह दर्शन अलग लेवल पर उठाएंगे और वो देखने को भी मिला था मतलब रवि बिश्नोई आवेश खान ने हेलमेट ओनर गंभीर पीछे से एक बात फूड्स पे एनर्जी थे लेकिन इस बार उनके ही टीम में एक और है और श्रीकांत भी एक इंटरेस्टिंग कैरेक्टर है श्रीशांत कभी कैरियर ऐसे ही रहा है

हरभजन को के साथ उनके पंगे हुए थे हरभजन ने थप्पड़ मार दिया था वो एक कहानी थी तो उनके भी पंगे होते रहे हैं बीच में उन पर बैटमैन लगा था तो बहुत सारी चीज उनके साथ हुई है जिसकी वजह से उनका करियर जो है वह खराब हुआ एडवाइस एक जमाने में श्रीसंथ बहुत बड़ा नाम था सर पर टेस्ट क्रिकेट में या जो T20 वर्ल्ड कप हमने जीता था 2007 में उसमें अगर आपको याद हो तो ऑस्ट्रेलिया के सामने शिक्षण ने एक अलग लेवल पर गेंदबाजी की थी

Leave a comment