शुरुआत आपको अहमद फ़राज़ साहब के शेर को सुना कर करते हैं अर्ज किया है की आंख से दूर ना हो दिल से उतर जाएगा वक्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल हर हमें एक महीना भी नहीं हुआ है जब हारे थे तो लग रहा था कि वैसे तो खिलाड़ी रिटायर होते हैं लेकिन अबकी बार हम अपनी जिंदगी से इस खेल को रिटायर कर देंगे शक्ल नहीं देखेंगे
दोबारा टीवी की अगर कहीं जाना हो और उसे जगह का रास्ता किसी क्रिकेट स्टेडियम से होकर जाएगा तो गूगल मैप वाली आंटी को काम से निकाल देंगे लेकिन देखो जरा जैसे जैसे वक्त गुजर हम भी मूव ऑन करके और इतना करके कि कल से होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए एक्साइटिड है क्योंकि देखो क्या है
ना कि अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया की भी टीम से जीतकर भी हमने क्या फायदा किया बताइए अब साउथ अफ्रीका में एक नोकिया को छोड़ दिया जाए तो इंजर्ड हैं जो की और रबाडा को हटा दिया जाए जो की रजिस्टर्ड है तो इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीका अपनी फुल स्टंट टीम उतरे यानी क्रिकेट फैंस को एकदम फुल मौज आने वाली है
लेकिन इंडियन टीम के लिए यह दौरा इतना आसान नहीं रहेगा क्योंकि साउथ अफ्रीका हमेशा से हमारे लिए चैलेंजिंग रहा है और कल से शुरू होने वाली T20 सीरीज में तो ऐसे कई सवाल भी हैं जिसके जवाब टीम मैनेजमेंट जल्द से जल्द ढूंढना चाहेगी कि यह T20 सीरीज इंडिया के लिए क्यों जरूरी है
क्या रोहित और कोहली T20 सीरीज खेलेंगे?
क्वेश्चन नंबर 1 टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप के लिए अब अपना फाइनल कांबिनेशन कैसा देख रहा है इतनी गरम रोटी तो मेरी मम्मी मुझे रात को डिनर में नहीं खिलाता जितना गर्म इस वक्त अफवाहों का बाजार है कभी खबर आती है कि बीसीसीआई चाहता है कि रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करें अब कल नई खबर मार्केट में फैल रही है
कि बीसीसीआई वाले चाहते हैं कि विराट कोहली एबी T20 ना खेली और उनकी जगह नंबर तीन पर ईशान किशन को फिट किया जाएगा भाई ये चल क्या रहा है मतलब इस बात को लेकर तो मैं अभी भी कंफ्यूज हूं कि विराट कोहली को T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए या नहीं लेकिन अगर कोहली की जगह नंबर तीन पर ईशान किशन को खिलाना है तो कोहली रख लो करंट फॉर्म में और T20 के रिकॉर्ड को देखते हुए कोहली ईशान किशन से मिलो
आगे कोई अगर यह बोले कि कोहली की जगह सूर्य भैया को नंबर तीन पर खिलाओ तो समझ में भी आता है लेकिन ईशान किशन को किसी लिहाज से फिट किया जा रहा नंबर तीन पर समझ नहीं आ रहा अभी सीरीज में विराट कोहली रोहित शर्मा तो नहीं है लेकिन अगरवह T20 वर्ल्ड कप इंडिया के प्लान में है तो राहुल सर को अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ेगी अगर नए बच्चे सीरीज में अच्छा कर गए तो अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर घूम फिर कर हमें रोहित और कोहली पर आना ही पड़ेगा आगे बढ़ते हैं
क्या रिंकू T20 सीरीज खेलेंगे?
रोहित और कोहली के T20 खेलने और खेलने पर एक और चीज डिपेंड करती है कि रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे लोग टीम में रहेंगे या नहीं अब देखो वैसे तो रिंकू भाई ने हमारे कलेजे तक को अपना फैन बना लिया है लेकिन अगर रोहित और कोहली दोनों खेलते हैं तो फिर मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या आएंगे इसका मतलब है
कि रिंकू का नंबर सात पर खेलना पड़ेगा लेकिन अगर रिंकू साथ पर खेले तो हमारे पास सिर्फ चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज रह जाएंगे और पांचवें गेंदबाज होंगे हार्दिक पांड्या यह टीम कांबिनेशन में फिट नहीं बटोर इसलिए मुझे डर है कि इतना बढ़िया करने के बावजूद भी रिंकू की जगह अभी पूरी तरह से तय नहीं है टीम में लेकिन अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में भी रिंकू अच्छा कर गए तो फिर फिनिशर के तौर पर उनकी जगह पक्की समझी जाएगी
कौन करेगा विकेट किपरिंग ?
फिलहाल हम वर्ल्ड कप के सवाल नंबर तीन पर आ जाते हैं जिसका जवाब हमें इस सीरीज में मिल सकता है वह यह की टीम इंडिया का विकेटकीपर वर्ल्ड कप में कौन होगा फिलहाल साउथ अफ्रीका गई T20 में दो विकेटकीपर शामिल हैं जिनमें से एक है जितेश शर्मा जिन्होंने पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हमको काफी इंप्रेस किया दूसरे ईशान किशन लेकिन क्लियर इन दोनों में से बेहतर ऑप्शन तो ईशान किशन नहीं है
लेकिन ये फिलहाल के ऑप्शन है अगर रोहित और कोहली वापस आ जाते हैं तो कल राहुल में क्या बुराई है वह भी T20 वर्ल्ड कप के कंटेंट हो सकते हैं इसलिए उनको भी एक विकेट कीपिंग ऑप्शन मानकर चलिए और वैसे तो बीसीसीआई वाले संजू सैमसन के साथ सौतेला व्यवहार करती हूं
लेकिन जिस तरह की परफॉर्मेंस संजू देते रहते हैं उनको भी आप दरकिनार नहीं कर सकते अगर आईपीएल में संजू ने एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बना लिए तो उनकी दावेदारी भी मजबूत हो जाएगी ऐसे में आप किसको T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर देखते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा साउथ अफ्रीका वाली सीरीज बहुत इंटरेस्टिंग होने वाली है कल के मैच का प्रीव्यू लेकर हम आपको कल मिलेंगे