अगर आप हार्दिक पांड्या की फैन है तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है क्योंकि हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की अगवाई में ही खेलना पड़ेगा चाहे वह T20 आईपीएल का फॉर्मेट हो या फिर इंटरनेशनल फॉर्मेट हो की बात ऑलमोस्ट ऑलमोस्ट क्लियर हो गई है और सब कुछ अब रोज शर्मा के बल पर है अगर ऐसा रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे तो ही सिर्फ होगा की हार्दिक पांड्या के बारे में कोई अच्छी खबर आ सकती है हालांकि आपने सोचा कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को इतनी प्रायोरिटी क्यों दी जा रही है और क्या वजह है
Rohit-Rahul हारकर भी कैसे जीत गए?
कि रोहित शर्मा के साथ राहुल द्रविड़ को भी कोच के तौर पर वापस रखने की बात की जा रही है जो साथ में लोग हैं उनको रखने की बात की जा रही है क्योंकि T20 में तो 1 साल से नहीं खेलते एक साल से शायद राहुल द्रविड़ भी उतना एक्टिव T20 को लेकर और एक साल से और रोहित शर्मा विराट कोहली भी नहीं थे अब कई सारे इनफॉरमेशन निकलकर आ रहे हैं एक इनफॉरमेशन तो यह है कि विराट कोहली और केएल राहुल T20 क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं होंगे
यह डिपेंड इस बात पर करेगा कि वह आईपीएल में कैसा परफॉर्म करते हैं क्योंकि इनकी पोजीशन को लेकर सवाल है हालांकि मेरा पर्सनली मानना है कि यह दोनों बहुत बड़े प्लेयर है इतने बड़े प्लेयर हैं कि यह मैच पलटना जानते हैं और इन्हें तेज खेलने आता है कब ठहरता है कब पीटना है कब संभालना है यह दोनों जानते हैं और इस वजह से अगर यह मुझे दिखाई पड़ जाए T20 में तो मैं हैरान नहीं होगा मेरी टीम में तो यह दोनों खिलाड़ी है लेकिन तीन-चार बजे जो मुझे लगता है
कि शायद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के टीम में होने को की कहानी यह कि राहुल द्रविड़ जुड़े थे रवि शास्त्री कहारा के बाद विराट कोहली रवि शास्त्री का ये कह रहा था जिसमें उन्हें उनकी मनमानी करने का मौका दिया गया विराट कोहली को हटाया गया अब विराट कोहली के फैंस तो फिलहाल खफा है कि यार हमारे टाइम में पैमाना अलग था उनकी टाइम में पैमाना अलग है और ऐसा कैसे हो सकता है हमारे टाइम में कहा गया कि भाई हम हर रहे हैं हम ट्रॉफी में जिटेट हैं यहां पर 15 महीने में यह द्रविड़ और रोहित तीन ट्रॉफी
BCCI क्या कहा
आईसीसी कहा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद क्योंकि 2 साल से यह दोनों टीम का हिस्सा है और 2 साल से लगातार टीम को समझ रहे हैं तमाम खिलाड़ियों को समझ रहे हैं तमाम खिलाड़ी उनकी लीडरशिप में ग्रूम हुए हैं अब अगर कोई नया कोच निकाल कर सामने आता है तो यह जाहिर सी बात है कि वह 6 महीने में तो टीम को नहीं समझ पाएगा तो वह जो एक्सपेरिमेंट है वह बहुत खराब हो सकता है और क्योंकि ओदी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जबरदस्त डोमिनेट किया था मतलब आखिरी मैच हारे लेकिन उसमें पिच का भी रोल था
बहुत सारे और फैक्टर से आ बाकी सारे मैचेस में टीम इंडिया ने डोमिनेट किया था एग्रेसिव क्रिकेट का एक नया फंडा जो है वह निकल गया था सो ऐसे में बीसीसीआई या चाहता है कि जो रोहित और द्रविड़ ने मिलकर एक टीम का माहौल बनाया जो टीम के अंदर एक नया टेंपरामेंट लाइव जो एक नए रिदम से टीम परफॉर्म करने लगी यह उन्मचायबल है और इसको आगे बढ़ाया जाए इसी को कंटिन्यू किया जाए और यह टीम के भले के इसके साथ ही टीम का जो एटमॉस्फेयर है वह बहुत पॉजिटिव था मतलब काफी पॉजिटिव था और ऑप्शन यह भी है
आशीष नेहरा को ऑफर किया गया था?
कि बाकी जो ऑप्शंस आपके पास कोच के हैं वह तैयार भी नहीं मतलब आशीष नेहरा को ऑफर किया गया था जो आपके पास करेंटली का अच्छा ऑप्शन है बिकॉज़ आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस में जो कोचिंग करते हैं उससे काफी लोग इंस्पायर हुए थे और लोगों ने माना कि यार इंडिया की कोचिंग ऐसी होनी चाहिए फुटबॉल वाली कोचिंग जो है लेकिन आशीष नेहरा ने इस पद को ठुकरा दिया आशीष नेहरा की तरफ से कहा गया कि गुजरात टाइटंस के साथ वह 2025 तक अपना काम करेंगे और उसे नहीं हटाना चाहते हैं
वह तो आशीष नेहरा को जो ऑफर दिया गया वह रिजेक्ट कर दिया तो एक बहुत बड़ा जो ऑप्शन था द्रविड़ के अलावा वह ऑप्शन यहीं खत्म हो जाता है क्योंकि नेहरा नहीं तो फिर कौन एक और ऑप्शन जो था वह था वीवीएस लक्ष्मण का वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ के गैर मौजूदगी में आ टीम की कोचिंग करते हैं जैसे अभी जो सीरीज चल रही है उसमें लक्ष्मण कोचिंग कर रहे हैं लक्ष्मण इसके अलावा इंडिया की 18 में कोच है अंदर-19 टीम और बेंगलुरु में जो एमसीए है वहां पर ट्रेनिंग पर काम करते हैं लेकिन लक्ष्मण भी ऐसा लगता है
कि वह वहां बहुत खुश हैं और लक्ष्मण भी वहां से निकलने नहीं चाहते हैं और लक्ष्मण आ फुल टाइम कोचिंग लेने के मूड में नहीं है तो नेहरा और लक्ष्मण का दिन करना एक बहुत बड़ा फैक्टर था की टीम इंडिया में बची को लगा कि यार नहीं सिक्स मंथ जो एक्सपेक्ट कहीं और आखिरी ऑप्शन बन चुकी है मतलब एक टीम का एनवायरमेंट है
पॉजिटिव वाइव
जिसमें फील्डिंग कोच को लेकर आपने देखा पॉजिटिव वाइव थी बैटिंग कोच को लेकर पॉजिटिव वाइव थी बॉलिंग कोच को लेकर पॉजिटिव वाइव थी सो ओवरऑल थे बिलीव की इस टीम में लड़ाई झगड़ा खत्म हो गया मतलब रवि शास्त्री के राम में अगर आप याद करोगे तो बहुत सारे इंटरनल लड़ाई झगड़ा टीम में कॉन्फिडेंट की खबरें निकाल कर आई थी खिलाड़ियों के लड़ाई झगड़ा खबरें आती थी लेकिन आप फिलहाल इस टीम में की रोहित आगरकर उसके अलावा द्रविड़ और बाकी जो कोचिंग स्टाफ है उसके साथ एक कंटिन्यू कर सकते हैं
सो लेट्स यू सी मेरे हिसाब से तो यार टीम भी नई चीज होगी मेरी अगर आप टीम की बात करेंगे तो मैं तो अपनी टीम वही खिलाऊंगा और रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल या फिर यशस्वी ऋतुराज इन तीनों में से कोई एक प्लेयर ओपन कर देगा
1 thought on “Rohit-Rahul हारकर भी कैसे जीत गए? इन 5 कारणों से T20 WC खेलेंगे रोहित?”